[churu] - खेल मैदान को लेकर प्रदर्शन
सरदारशहर. कानड़वास गांव में स्कूल खेल मैदान को लेकर गुरुवार को नौजवान सभा की ओर से एसडीएम कार्यालय के आगे प्रदर्शन किया गया तथा ज्ञापन सौंपकर शीघ्र मैदान का सीमाज्ञान करवाकर खेल मैदान बनाने की मांग की है। उन्होंने ज्ञापन में लिखा कि गांव में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के लिए 8 बीघा भूमि आवंटित की गई थी। जिसमें किसी प्रकार को कोई सुधार नहीं किया गया। लोग उस पर अतिक्रमण कर रहे हंै। इस भूमि को खेल मैदान का रूप देने के लिए प्रशासन एवं सरकार को अनेक बार ज्ञापन दिए गए फिर भी समस्या का निराकरण नहीं हुआ है जिसके कारण ग्रामीणों एवं नौजवान सभा के सदस्यों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 10 दिन में कोई कार्रवाई नहीं की तो नौजवान सभा के सदस्य आंदोलन करेंगे। इस अवसर पर छात्र नेता रामकृष्ण छिम्पा, सुरेश सारण, शंकरलाल, इस्पाक खान, धर्मचन्द, बाबूलाल, रामकरण, अकरम खान, राकेश, साजिद खान, राकेश जांगिड़, मदन नाई, सुभाष सारण, बलवीर भारती, महेंद्र मेघवाल, कयूम खान,भानूप्रताप सहित बड़ी संख्या में नौजवान सभा के सदस्य उपस्थित थे।
फोटो - http://v.duta.us/HRbdwgAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/-vtSSgAA