[himachal-pradesh] - CM के निर्देशों को दरकिनार कर 250-500 किलोवाट के पावर प्रोजेक्ट किए आवंटित
हिमाचल प्रदेश में सोलर पावर के प्रोजेक्ट आवंटन में बड़ी गड़बड़ी की आशंका जत्ताई जा रही है. सूत्रों के मुताबिक बड़े लोगों को फायदा देने के लिए नौकरशाही ने मुख्यमंत्री के निर्देशों को भी दरकिनार कर दिया. अब लघु जल विद्युत क्षेत्र के विशेषज्ञ अमरनाथ कौशल ने भी इस पर सवाल उठाए हैं. दरअसल, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोलर पावर नीति में संशोधन कर आम लोगों को सोलर पावर प्रोजेक्ट देने का निर्णय किया था और निर्देश भी जारी किए थे. सीएम के आदेश के मुताबिक अलग-अलग क्षमता के पावर प्रोजेक्ट आम जनता को मिलने थे, लेकिन नौकरशाही ने इसमें जानबूझकर एक शर्त लगा दी. शर्त के मुताबिक केवल 250 से 500 किलोवाट क्षमता से उपर के ही प्रोजेक्ट विज्ञापित कर आवंटित किए गए....
फोटो - http://v.duta.us/j56mQAAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/CgQVIwAA