[jaipur] - दीया कुमारी की दिल्ली में भाजपा आलानेताओं से मुलाकात, दूसरे दावेदारों की धडकऩें तेज, सियासी गलियारों में हलचल
जयपुर।
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के लिए विभिन्न सीटों से दावेदारी कर रहे भाजपा नेताओं ने अब टिकट को लेकर अपनी भागदौड़ तेज कर दी है। लॉबिंग में जुट दावेदारों ने अब दावेदारी को पुख्ता करने के लिए पार्टी के आला कमानों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। लोकसभा चुनाव को लेकर जयपुर शहर और टोंक-सवाईमाधोपुर सीट से दावेदारी जता रही दीया कुमारी (Diya Kumari) ने दिल्ली भाजपा मुख्यालय पहुंचकर कई बड़े नेताओं से मुलाकात की। सुत्रों के अनुसार दीया पहली प्राथमिकता पर जयपुर शहर की सीट से चुनाव लडऩा चाहती है। इस सीट को वे राजनीतिक रूप से अपने अनुकूल मानती हैं। वहीं दीया कुमारी के दिल्ली के दौरे की खबर लगते ही जयपुर शहर से टिकट को लेकर दावा कर रहे दूसरे दावेदारों के बीच हलचल तेज हो गई है।...
फोटो - http://v.duta.us/3aNQAAAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/6aYzWwAA