[jammu-and-kashmir] - उमर ने रक्षा मंत्रालय के कथित ‘नोट’ की खबर पर मांगा जवाब
नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि वह यह देखना चाहेंगे कि भाजपा से जुड़े लोग राफेल सौदे पर अपनाई गई पीएमओ की प्रक्रिया का रक्षा मंत्रालय द्वारा किये गये विरोधका कैस्े जवाब देंगे।
श्रीनगर : नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि वह यह देखना चाहेंगे कि भाजपा से जुड़े लोग राफेल सौदे पर अपनाई गई पीएमओ की प्रक्रिया का रक्षा मंत्रालय द्वारा किये गये विरोधका कैस्े जवाब देंगे। उन्होंने एक दस्तावेज टैग किया जो कथित तौर पर रक्षा मंत्रालय का था जो एक खबर के हिस्से के तौर पर प्रकाशित किया गया है। लेख के मुताबिक फ्रांस सरकार के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के दखल पर मंत्रालय ने कड़ी आपत्ति जताई थी।...
फोटो - http://v.duta.us/lEwifwAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/0VuF1wAA