[jammu-and-kashmir] - कश्मीर मुद्दे को हल करने हेतु अफगान वार्ता से सबक ले भारत : मीरवायज
हुरियत कांफ्रैंस (एम) चेयरमैन मीरवायज उमर फारुक ने कहा कि आशा है कि भारत कश्मीर को हल करने के लिए कश्मीरियों, पाकिस्तान के साथ बातचीत करने के लिए अफगान वार्ता से सबक लेगा।
श्रीनगर : हुरियत कांफ्रैंस (एम) चेयरमैन मीरवायज उमर फारुक ने कहा कि आशा है कि भारत कश्मीर को हल करने के लिए कश्मीरियों, पाकिस्तान के साथ बातचीत करने के लिए अफगान वार्ता से सबक लेगा। ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए मीरवायज ने कहा कि दशकों के खून खराबे के बाद, अफगानिस्तान से पूरे क्षेत्र के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। अफगानिस्तान में अफगानियों के विभिन्न गुटों और तालिबान में 17 साल से जारी जंग को समाप्त करने के लिए बातचीत हो रहा है।...
फोटो - http://v.duta.us/XfI3IAAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/OabThAAA