[janjgir-champa] - कर्जमाफी का असर ऐसा, लोगों ने मकान टैक्स पटाना ही किया बंद
जांजगीर-चांपा. किसानों का कर्जा माफ होने के बाद से नगरीय निकायों में टैक्स वसूली ठप पड़ गई है, क्योंकि कांग्रेस सरकार ने कर्जमाफी के साथ ही संपत्तिकर को भी आधा करने का ऐलान किया है। कर्जमाफी तो पूरा हो गया लेकिन सरकार ने संपत्तिकर आधा करने कोई आदेश नहीं दिया है, बावजूद इसके भवन मालिकों ने मकान टैक्स पटाना बंद कर दिया है कि जब टैक्स आधा हो जाएगा तो अभी क्यों पूरा पटाए।
जांजगीर-नैला नगरपालिका की बात करें तो यहां संपत्तिकर, जलकर, समेकित सभी की टैक्स वसूली ठप पड़ी हुई है। चालू वित्तीय वर्ष के १० महीने बीत गए मगर लक्ष्य का आधा भी अफसर वसूल नहीं पाए। २ करोड़ ८३ लाख ३२ हजार के एवज में बीते १० महीने में (अप्रैल १८ से जनवरी १९ तक) मात्र १ करोड़ १७ लाख १० हजार रुपए की ही वसूली हो पाई है यानी टागरेट का ४१.३३१त्न। यानी अब मात्र ५२ दिनों में ही १ करोड़ ६२ लाख २२ हजार रुपए वसूलना होगा जो संभव नहीं नजर आ रहा। इसको देखकर अधिकारियों की धड़कनें बढ़ गई है, क्योंकि नगरीय प्रशासन विभाग ने मार्च तक १०० प्रतिशत टैक्स वसूली का आदेश दिया है।...
फोटो - http://v.duta.us/iLcExAAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/5V3joAAA