[kanpur] - लुटेरों का एक ही गिरोह पूरे शहर में मचाए है आतंक, जरा संभल कर
कानपुर पुलिस को शक है कि शहर में एक गिरोह के बदमाश लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। लूट की तीन वारदातों की सीसीटीवी फुटेज देखने बाद पुलिस ऐसा मान रही है। हाल में बर्रा, कल्याणपुर और नजीराबाद में हुई लूट में एक ही शख्स कैमरे में कैद हुआ है। सभी थानों की पुलिस ने मिलकर अब लुटेरे की तलाश शुरू कर दी है।
एक फरवरी को नजीराबाद में बाइक सवार लुटेरों ने मां-बेटी से नकदी व गहने समेत ढाई लाख की लूट की थी। वहीं बुधवार को बर्रा में बदमाश ठेकेदार की पत्नी की सोने की तीन चेनें व एक हार लूट ले गए थे। इसके अलावा कल्याणपुर में भी एक चेन लूट की घटना हुई थी।...
फोटो - http://v.duta.us/uE4Q6AAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Md21hwAA