[katni] - भू-अभिलेखों का हो रहा ऑनलाइन अपडोशन, पारदर्शिता के लोगों को होगा ये बड़ा फायदा
कटनी. जिले की वास्तविक भौगोलिक स्थिति जानने के लिए जियोग्राफिक इंफार्मेशन सिस्टम (जीआइएस) सर्वे कराया गया है। नियुक्त एजेंसी की सर्वे रिपोर्ट के बाद अब राजस्व विभाग में डॉटा ऑनलाइन किया जा रहा है। इससे राजस्व सहित नगर निगम व अन्य विभाग को जिले की राजस्व की वास्तविक स्थिति की जानकारी मिल पाएगी। भौगोलिक स्थिति के आधार पर संपत्तिकर, भवन अनुज्ञा और ई-गवर्नेंस योजना लागू करने के लिए जीआइएस सर्वे कारगर सिद्ध होगा। सर्वे के बाद व्यापक स्तर पर भू-अभिलेखों के डाटा परिवर्तन एवं अपडेशन का कार्य चल रहा है। अभी तक यह डाटा एनआइसी सर्वर से ऑनलाइन था, लेकिन अब इसे जीआइएस सर्वे के आधार पर किया जा रहा है। भूमि संबंधी सभी दस्तावेज ऑनलाइन हो रहे हैं। इससे जहां डाटा सही रहेगा वहीं नामांतरण, बंटवारा, खसरा-नक्शा नकल, डायवर्सन आदि की प्रक्रिया आसान हो जाएगी। खास बात तो यह है कि इस डॉटा अपडेशन से सेटेलाइट के आधार पर अधिकारी व हर कोई घर बैठे वास्तविक स्थिति का पता लगा पायेगा। जमीन में क्या चल रहा है वह सब अपडेशन जीआइएस सिस्टम में मिलेगा। इससे विभाग को लाभ तो होगा कि साथ ही कार्यालयों के चक्कर कटने से लोगों को मुक्ति मिलेगी। उल्लेखनीय है कि मकानों का सही ढंग से नापजोख नहीं होने से कर दाताओं से संपत्तिकर कम मिल रहा है। कच्चा या पक्का मकान, आवासीय या व्यावसायिक प्रयोजन की सही जानकारी नहीं मिलने से संपत्तिकर तय नहीं हो पा रहा। सर्वे में छूट गए मकान मालिक संपत्तिकर, भू-भाटक नहीं दे रहे। इससे राजस्व का नुकसान हो रहा है। ऑनलाइन के बाद जमीन मालिक को भवन अनुज्ञा में दिक्कत, बिना अनुमति मकान बनाते हैं तो निगम को विकास शुल्क नहीं मिल रहा।...
फोटो - http://v.duta.us/BeS1fQAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/rkOi4gAA