[lucknow] - एनीमिया से बचने के लिए महिलाएं करें गुड़ का सेवन, गर्भस्थ शिशु के लिए भी है फायदेमंद
केस 1
काकोरी विकास खंड के चतुरी खेड़ा निवासी रेनू का हीमोग्लोबिन स्तर आठ जी प्रति डीएल था। उसे आयरन की गोली दी गई। माहभर बाद दोबारा जांच हुई तो कोई खास सुधार नहीं था। चिकित्सक ने सुबह-शाम गुड़ खाने की सलाह दी। हरी पत्तेदार सब्जियां, चना नियमित दिया गया। माहभर में उसका हीमोग्लोबिन 10 तक पहुंच गया।
केस 2
चिनहट सीएचसी पर टीकाकरण कराने आई फूलमती ईंट-भट्ठे पर काम करती थी। गर्भावस्था के दौरान उसकी जांच में हीमोग्लोबिन का स्तर नौ था। उसे दो माह तक सुबह-शाम खाने में गुड़ लेने की सलाह दी गई। इसके बाद उसकी जांच हुई तो हीमोग्लोबिन का स्तर 11 तक पहुंच गया।...
फोटो - http://v.duta.us/iwAs_QAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/zQafMAAA