[lucknow] - ऐसे छिपा कर ला रहा था 27 लाख रुपये का सोना, अमौसी एयरपोर्ट पर दबोचा गया
अमौसी एयरपोर्ट पर गुरुवार को मस्कट से लखनऊ पहुंचे शातिर तस्कर के पास से कस्टम ने 27 लाख रुपये का सोना बरामद किया। शातिर मोबाइल चार्जर लगाने वाले एक्सटेंशन वायर के तार को सोने से बनाकर लाया था।
तस्कर स्कैनर से तो बच गया, पर कस्टम ने उन्हें धर दबोचा। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी की शिकायतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। गत करीब एक महीने में यह चौथा मामला है, जब तस्करों को गिरफ्त में लेकर सोना बरामद किया गया है।
कस्टम की उप आयुक्त निहारिका लाखा ने बताया कि मस्कट से लखनऊ आने वाली ओमान एयर की उड़ान संख्या डब्ल्यूवाई 261 गुरुवार को अमौसी एयरपोर्ट पहुंची। इसमें बिहार के चम्पारण निवासी जुगनू अंसारी के पास से कस्टम ने 775 ग्राम सोना बरामद किया।...
फोटो - http://v.duta.us/LPKKPwAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/fXkYmwAA