[mandsaur] - कबड्डी प्रतियोगिता में सेमरोल टीम रही विजेता
मंदसौर । भानपुरा देश की मिट्टी का असली खेल कबड्डी हमारे जीवन की मुख्य धारा से जुड़ा हुआ है। नित नई प्रतिभा इस खेल में अपनी पहचान बनाएं इस उद्देश्य को लेकर ही ग्राम दुधाखेड़ी की स्थानीय संस्था लायंस क्लब के युवाओं द्वारा खिलाडिय़ों को ग्राम पंचायत दुधाखेडी के तत्वाधान में ये खेलमंच प्रदान किया गया। यह बात प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर आयोजन समिति के संरक्षक ग्राम पंचायत दुधाखेडी के सरपंच प्रतिनिधि किशोर पाटीदार ने कही।ग्राम दुधाखेड़ी के लायंस क्लब के युवाओं द्वारा ग्राम दुधाखेड़ी में छह दिवसीय 2 फ रवरी से इस कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन प्रारम्भ हुआ जिसका समापन 7 फरवरी को हुआ। लायंस क्लब के सदस्य देवराज योगी ने बताया कि 6 दिवसीय इस कब्बडी प्रतियोगिता में समीपस्थ ग्राम परोनिया, बुढऩपुर, खड़ावदा, कंवला,भानपुरा, शामगढ़, सुवासरा एवं राजस्थान की रामगंजमंडी टीम ने भी हिस्सा लिया। फ ाइनल रोमांचक मुकाबले में ग्राम सेमरोल की कबड्डी टीम ने लायन्स क्लब दुधाखेडी कबड्डी टीम को केवल 1 पॉइंट से मात देकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। वही मेजबान दुधाखेड़ी उपविजेता रही।...
फोटो - http://v.duta.us/OJMo5gAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/BE2tvQAA