[pali] - वाहनों की ‘रफ्तार’ के बताए नुकसान, नियम पालना के लिए बांटे पेम्फलेट
रोहट। पाली-जोधपुर राजमार्ग पर निम्बली टोल नाके पर सडक़ सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके तहत सडक़ सुरक्षा सप्ताह व यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही रिफ्लेक्टर भी लगाए गए। इस दौरान पौधरोपण भी किया गया।
कार्यक्रम में सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रोजेक्ट मैनेजर संजय माथुर ने सडक़ सुरक्षा व यातायात नियमों की विस्तार से जानकारी दी और हेलमेट पहनने का संदेश दिया। प्रोजेक्ट लीडर एस एन जैन ने कहा कि वाहन चलाते समय हमेशा ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य कागजात साथ में रखने चाहिए। जोधपुर पाली एक्सप्रेस-वे के प्रोजेक्ट मैनेजर एस आर पुरोहित ने कहा कि हमेशा रोड पर घायल अवस्था में पड़े व्यक्ति की तुरन्त मदद करनी चाहिए। एस एन टांक ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में गाडी की स्पीड लिमिट में रखनी चाहिए एवं वाहन को उचित पार्किग स्थान पर खड़ा करना चाहिए । निम्बली टोल मैनेजर रजनीश ने कहा कि बाइक चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनना चाहिए। गाजनगढ़ प्लाजा मैनेजर पवन गोठवाल, प्रोजेक्ट मैनेजर एस आर पुरोहित, मैन्टनेंस मैनेजर सिकन्दर, प्लाजा मैनेजर रजनीश, एकाउंट इंचार्ज अतानू सादू, सिस्टम इंजिनियर रविन्द, नितिन, विनित श्रीवास्तव, इरफान, निलेश गर्ग, संदीप सहित ग्रामीण मौजूद थे।...
फोटो - http://v.duta.us/wUMgxQAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/tcHGEwAA