[raipur] - बीजापुर मुठभेड़: बड़े हमले की तैयारी में थे नक्सली, आधी रात जवानों ने हमला बोल 10 को दिया ढेर
जगदलपुर. बीजापुर के ताकीलोड़ इलाके में पुलिस ने माओवादियों के कैंप पर दबिश देकर गुरिल्ला लड़ाकों की एक सेक्शन का सफाया कर दिया। यहां मुठभेड़ में 10 माओवादी मारे गए। लड़ाकों की इतनी तादाद एक सेक्शन में होती है।
दो दिन पहले बनी रणनीति
ताकीलोड़ इलाके में माओवादियों के कैंप होने की खबर पुलिस को मिलने के बाद इसकी क्रास चेकिंग की गई। सूचना के पुख्ता होने के बाद दो दिन पहले ही धावा बोलने की रणनीति तैयार की गई। जो कारगर साबित हुई।
विस्फोटक मौके पर ही डिफ्यूज
जवानों ने मुठभेड़ स्थल से बरामद आइइडी और अन्य विस्फोटकों को मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया। हेलीकाप्टर की लैंडिंग संभव नहीं यह इलाका दुर्गम होने के कारण यहां हेलीकॉप्टर की लैंडिंग संभव नहीं है। यही वजह है कि यहां से माओवादियों के शव लेकर जवानों की दूसरी टुकड़ी पैदल ही भैरमगढ़ के लिए निकली है। यहां से शव वाहन के जरिए बीजापुर लाया जाएगा।...
फोटो - http://v.duta.us/3Ru35wAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/2VEljQAA