[raipur] - वेलेन्टाइन वीक: आपसी दुश्मनी को दूर कर आज रिश्तों में प्यार की मिठास घोलेगी चॉकलेट
आकांक्षा अग्रवाल@रायपुर. वेलेन्टाइन वीक के तीसरे दिन को पूरी दुनिया चॉकलेट डे के नाम से सेलिब्रेट करती है। इस दिन लोग अपने रिश्तों में मीठास घोलने के लिए एक-दूसरे को चॉकलेट देते हैं। चॉकलेट एक ऐसा स्वीट डिश है जो इस दुनिया में हर किसी को पसंद होता है। बच्चों से लेकर बुजूर्गों तक सभी चॉकलेट के दिवाने होते हैं।
जरूरी नहीं है कि चॉकलेट डे वेलेन्टाइन वीक के बीच में आए तो इसे केवल कपल्स ही सेलिब्रेट करें। चॉकलेट डे पर आप अपने दोस्तों, परिवार, साथ काम करने वाले लोग आदि को चॉकलेट देकर अपने रिश्तों में मीठास को कायम रखने की कोशिश कर सकते हैं। अगर आपका दोस्त आपसे नाराज है तो यह सबसे अच्छा तरीका होगा उसकी नाराजगी दूर करने का कि आप उसे चॉकलेट तोहफे में दें।...
फोटो - http://v.duta.us/Ht8hlwAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/OVXK_QAA