[raisen] - सर्राफा बाजार में आयकर का छापा, दो ज्वेलर्स पर छानबीन
रायसेन/बरेली. गुरुवार को नगर के सराफ बाजार में उस समय हडक़ंप मच गया, जब आयकर विभाग की दो टीमो ने एक साथ नगर के दो बड़े सराफा कारोबारियों के यहां छापा मारा। दोपहर लगभग एक बजे पहुंची टीमों ने नगर के छोटा बाजार स्थिति डीएलएस ज्वेलर्स और बड़ा बाजार में संचालित श्रंगार ज्वेलर्स पर धावा बोला। उस समय दोनो दुकानो पर जमकर ग्राहकी चल रही थी।
भोपाल से आई टीमों में लगभग दो दर्जन अधिकारी शामिल थे। जो पहले डीएलएस ज्वेलर्स पर पहुंचे, आधे अधिकारी गाडिय़ों से उतरकर सीधे दुकान में घुस गए। उन्होंने तुरंत ग्राहकों को दुकान से बाहर कर अंदर से गेट बंद दिए। दूसरा दल तेज गति से बड़ा बाजार स्थित श्रंगार ज्वेलर्सं की दुकान पर पहुंचा और धड़ाकड़ अंर घुसकर ग्राहकों को बाहर कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।...
फोटो - http://v.duta.us/-R4c5wAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/z7q2ZQAA