[rajasthan] - अरावली क्षेत्र में अवैध खनन का मामला, मुख्य सचिव आज पेश होंगे सुप्रीम कोर्ट में
अरावली क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन मामले में सुप्रीम कोर्ट की राज्य सरकार को फटकार के बाद आज प्रदेश के मुख्य सचिव डीबी गुप्ता सुप्रीम कोर्ट में पेश होंगे. इसके लिए सीएस गुप्ता दिल्ली पहुंच चुके हैं. वे सुप्रीम कोर्ट में मामले की पूरी तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करेंगे.
अरावली क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने राज्य की सरकारी मशीनरी पर तल्ख टिप्पणी की थी. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में मुख्य सचिव डीबी गुप्ता को शुक्रवार को व्यक्तिगत तौर पर पेश होने के निर्देश दिए थे. कोर्ट ने यह बताने के लिए कहा है कि अदालतों के आदेश की पालना क्यों नहीं की जा रही है?...
फोटो - http://v.duta.us/rndPiAAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/4YHpuwAA