[ratlam] - महिला आकर अचानक गले लगी और फिर शुरू हुआ ठगी का खेल
रतलाम। (आलोट) नगर के सोना-चांदी व्यवसायी को मां-बेटी द्वारा दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसा कर ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आने के बाद अब अन्य शिकार लोग भी मुखर हो गए हैं वे पुलिस के पास पहुंच रहे हैं। वे भी मां-बेटी व दलालों द्वारा ठगे जाने की शिकायत कर रहे हैं।
पुलिस जानकारी के अनुसार पिपल्यापीथा निवासी मांगीलाल पिता परसराम पाटीदार ने एसडीओपी के नाम आवेदन दिया है। इसमें बताया कि शिकायत की है कि विगत दिनों में अपने कुएं पर था तभी एक महिला जबरन मुझसे आकर लिपट गई और मुझ पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया। ग्राम बाजपुर निवासी दरबारसिंह व विक्रमसिंह मौके पर आए और मुझ पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए समझौते की बात करने लगे। समझौता नहीं करने पर दरबारसिंह व विक्रमसिंह ने मेरे साथ मारपीट करते हुए 5 लाख की मांग की गई। महिला के झूठे आरोप से घबराकर मैंने महिला से 3 लाख रुपए में समझौता किया। समझौते की राशि देने के बाद भी मुझसे और पैसे की मांग कर बार-बार परेशान किया जा रहा था। मैंने 4 जनवरी 2019 को कीटनाशक दवा पीकर जान देने की कोशिश की थी। मैंने 17 जनवरी 2019 को पुलिस थाना आलोट पर लिखित शिकायत देते हुए अपने साथ हुई ठगी की जानकारी दी थी,लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद नगर में अन्य व्यापारी के साथ भी हुई इसी प्रकार की घटना के बाद मैंने पुलिस को एक और आवेदन प्रस्तुत किया है ।...
फोटो - http://v.duta.us/jrfJjgAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/aS-xnAAA