[ratlam] - VIDEO STORY: जब बीजेपी एमएलए बन गए चुलबुल पांडेय, जमकर लगाए ठुमके
रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के जावरा विधायक राजेंद्र पांडेय फिल्म दबंग-2 के चुलबुल पांडे के रूप में नजर आए। गंभीर और शांत स्वभाव के नेता माने जाने वाले पांडेय का यह रूप देख सभी हैरान रह गए। वे पारिवारिक कार्यक्रम में जमकर नाचे। उन्होंने दबंग-2 फिल्म के सलमान खान के गाने पर जमकर ठुमके लगाए और जमकर सीटी बजाई। यह नजारा देख अच्छे-अच्छे डांसर भी हैरान रह गए। उनके कपड़े और डांस की स्टेप देख सभी को डब्बू अंकल की याद आ गई। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में विधायक राजेंद्र पांडेय पैतृक गांव शुजापुर में भतीजे के जनेऊ संस्कार कार्यक्रम में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। आमतौर पर पांडेय को शांत और गंभीर स्वभाव का माना जाता है। लोग सोशल मीडिया पर इस वीडियो को जमकर वायरल कर रहे हैं, जबकि कमेंट्स भी कर रहे हैं कि विधायक को डांस नहीं क्षेत्र के विकास में काम करना चाहिए।
फोटो - http://v.duta.us/ppbJgQAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/iX3QqgAA