[rewa] - पुलिस आरक्षक ने पलटाया फल व्यापारी का ठेला, जानिए फिर क्या हुआ
रीवा। पुलिस आरक्षक द्वारा ठेला पलटने से नाराज व्यापारियों ने शहर की सबसे व्यस्तम रोड में गुुरुवार दोपहर सवा तीन बजे बीच सड़क में ही ठेला लगा दिए। बीच सड़क में ठेला खड़े होते वाहनों के पहिए थम गए। तो ठेला व्यापारी सामने खड़े होकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। देखते ही देखते हंगामें की स्थिति निर्मित हो गई। इसकी सूचना तक तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिसकर्मियों द्वारा समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।
कॉलेज चौराहा से सिरमौर चौराहा के बीच कृष्णा आडिटोरियम के सामने दोपहर सवा एक बजे फल विक्रेता रामचरित्र कुशवाला दुकान लगाकर फल बेच रहा था। इसी दौरान वहां से गुजर रहे पुलिस आरक्षक ने वहां से दुकाने हटाने की बात कही। पुलिस आरक्षक व विक्रेता के बीच बात बढ़ी तो पुलिस आरक्षक ने ठेला ही पलटा दिया। इससे व्यापारी को पूरा सामग्री सड़क फैल गई। इससे आक्रोशित ठेला व्यापारी लगभग डेढ़ घंटे बाद आसपास ठेला व्यापारियों लेकर एकत्र कर कृष्णाराजकर्पूर आडिटोरियम से सामने सड़क पर लगाकर खड़ा कर दिया। इसके पूरे मार्ग में जाम लग गया। इसकी सूचना पर तत्काल बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया। पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों को समझाईश देकर जाम खुलवाया ।...
फोटो - http://v.duta.us/QgVi6gAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/uhPd2QAA