[sagar] - Me Too : फिल्म के नाम पर एक्ट्रेस से बलात्कार, बनाए गंदे वीडियो वायरल करने की वेब फिल्म मेकर देता रहा धमकी
सागर. फिल्मी दुनिया मी-टू कैंपेन के बाद काफी बदनाम हुई है। जिसमें बॉलीवुड से लेकर लॉलीवुड तक में काम कर रहीं एक्ट्रेस ने उनके साथ हुईं बदतमीजी और रेप जैसे मामलों को सबके सामने लाने का साहस दिखाया है। इससे वेब फिल्मस् में काम करने वाली एक्ट्रेस भी अब अछूतीं नहीं रहीं हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश में रहने वाली एक एक्ट्रेस द्वारा सामने लाया गया है। इसके बाद पुलिस में हड़कंप मच गया है।
मध्यप्रदेश के सागर जिले के आईजी पुलिस और पुलिस अधीक्षक के समक्ष एक्ट्रेस ने एक शिकायती पत्र सौंपा है। जिसमें उसने एक वेब फिल्म मेकर पर काफी संगीन आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस ने यहां तक कहा कि उसके कुछ आपत्तीजनक वीडियो बना लिए गए हैं, जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर लगातार उसके साथ बलात्कार किया गया। मामले में जब शिकायत की बात होती तो जान से मारने की धमकियां भी उसे दी गईं। अब साहस करके उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इस पूरे प्रकरण के सामने आने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है।...
फोटो - http://v.duta.us/-HSVBAAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/_XEmdAAA