[sawai-madhopur] - भडक़ी आरक्षण की आग! पटरी पर गुर्जर आंदोलनकारी, कई जगहों पर ट्रेनें रोकी, यहां उखाड़ी पटरी
सवाईमाधोपुर।
किरोड़ी सिंह बैंसला के कूच के आह्वान के बाद गुर्जर समाज अब रेलवे ट्रेक की ओर बढऩे लगा है। कई जगहों पर आंदोलनकारी पटरियों पर पहुंच गए हैं। कोठड़ी गेट पर पटरी उखाडऩे की खबरें भी सामने आ रही हैं। आंदोलन के मध्यनजर सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे ने कई ट्रेनों को रोक दिया है। सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर अवध एक्सप्रेस को रोका गया है। साथ ही बयाना सहित चार-पांच जगहों पर ट्रेनों को रोक लिया गया है। रेल प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर ट्रेनों को रोकने का निर्णय लिया है। गुर्जर आंदोलन से दिल्ली-मुम्बई मार्ग पर ट्रेनों का संचालन गड़बड़ाया गया है। रेलवे प्रशासन बराबर ट्रेक के बारे में सूचनाएं ले रहा है।...
फोटो - http://v.duta.us/ap_ohQAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/CvkfhAAA