[seoni] - नपा की समस्याओं को लेकर व्यापारी संघ ने रखी मांग
सिवनी. नगर पालिका सिवनी द्वारा नगर पालिका स्वामित्व वाले प्लाट कोठे, काम्पलेक्स के दुकानदारों को नगर पालिका द्वारा पांच फरवरी की समय सीमा इस बात के लिए दी गई थी कि प्लाट, कोठे, दुकानों का लीज नवीनीकरण, नामान्तरण, नस्ती का पुर्ननिर्माण समस्त कर जमा करें अन्यथा दुकानों को सील कर दी जाएगी। इस बात से व्यापारी संघ भयभीत हो गया।
इस संबंध में व्यापारी संघ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार खुराना से मिलकर जानकारी दी कि वर्षों से नगर पालिका समस्त शुल्क वसूल कर रही है किन्तु अभी तक नवीनीकरण, पंजीकरण की कोई कार्यवाही नहीं की गई। अभी जो सूचना पत्र उन्होंने दिया समझौता शुल्क, जीएसटी, सेवा शुल्क पंजीयन शुल्क मनमाने ढंग से बढ़ाकर बताया गया है।...
फोटो - http://v.duta.us/PSG9lAAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/E2N3YwAA