[sikar] - कर्जामाफी के लिए दो माह बाद अब सरकार ने बैंकों से मांगी सूची
सीकर. सरकारी बैंकों के कर्जदार किसानों की सम्पूर्ण कर्जमाफी एक बार फिर सरकारी प्रक्रिया में अटक गई है। वजह विधानसभा चुनाव होने के करीब एक माह बाद सरकार ने सभी बैंकों से कर्जदारों के संबंध में जानकारी मांगी है। कर्जमाफी के लिए जारी प्रपत्र में बैंकों को यह सूचना 12 घंटे में देनी थी लेकिन बैंकों के लिए जिले की इतनी लम्बी चौडी सूचना तैयार कर पाना संभव नहीं है।
25 बिन्दूओं की जानकारीबैंकों से मांगी जानकारी में सूची में कर्जदार किसानों की संख्या, राशि, गिरवी रखी गई भूमि सहित कई 25 बिन्दू है। गौरतलब है कि जिले में किसानों की संख्या चार 85 हजार है। जिले में केसीसी के 2 लाख 30 हजार है। जिले में संचालित सभी बैंकों की 223 शाखाओं से यह जानकारी लेने के लिए एक पखवाड़े तक समय लग जाएगा।...
फोटो - http://v.duta.us/7mvuzwAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/_VPpFQAA