[solan] - कसौली, चायल, करोल में चौथी बार और सोलन क्षेत्र में 12 साल बाद जमी बर्फ
कसौली, चायल, करोल और सोलन में बर्फबारी, 13 रूट प्रभावित
सोलन की कई सड़कें बंद, पर्यटक नगरी चायल, कसौली में बिजली गुल, बार-बार लग रहे कट
जिला के निचले क्षेत्र में बर्फबारी और बारिश के बाद बढ़ी ठंड
सोलन। जिले के चायल, कसौली, करोल और सोलन में में अच्छी बर्फबारी हुई। इससे पहले सोलन क्षेत्र में बर्फबारी हुई थी लेकिन वह टिकी नहीं थभ्। इयस बार बर्फ टिकी। इससे निचले क्षेत्रों में ठंड का प्रकोप भी बढ़ गया है। इसके अलावा भारी बर्फबारी से पर्यटक नगरी चायल, कसौली के कई मार्ग भी बंद हो गए हैं। इससे पथ परिवहन निगम सोलन डिपो के भी 13 रूट प्रभावित हो गए हैं। इसके अलावा चायल, कसौली सहित अन्य क्षेत्रों में बिजली कट लगना शुरू हो गए हैं। इसके चलते लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बर्फबारी और भारी बारिश से निचले क्षेत्रों में ठंड में इजाफा हो गया है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/sAb2mAAA