[uttar-pradesh] - अवैध शराब का धंधा: जहरीली शराब का कहर, यूपी में 26 मौतों से मचा हड़कंप
यूपी में अवैध शराब का धंधा बदस्तूर जारी है. एक बार फिर यूपी में जहरीली शराब से हाहाकार मचा हुआ है. कुशीनगर और सहारनपुर में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दर्जनों अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. हालांकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले में सख्ती बरतते हुए जिलाधिकारियों को जल्द कार्रवाई का निर्देश दिया है.
मुख्यमंत्री ने डीजीपे से भी कहा है कि वह जिम्मेदार अधिकारियों पर खुद कार्रवाई का निर्णय लें. लेकिन आबकारी विभाग अभी भी सो ही रहा. कार्रवाई के नाम पर कुछ छोटे कर्मचारियों पर गाज गिरी है. बड़े अधिकारीयों पर कार्रवाई के लिए सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है. फिलहाल डीजीपी आईजी गोरखपुर और सहारनपुर से रिपोर्ट तलब की है....
फोटो - http://v.duta.us/sQxxPwAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/AUcsrgAA