[varanasi] - पिता की डांट के डर से भागा किशोर, 42 साल बाद मिला इस हाल में
आपने सिर्फ फिल्मों में देखा होगा कि बचपन में घर छोड़कर भागा एक बच्चा किस तरह से सालों बाद अपने परिवार से मिलता है। मिलने के बाद भावुकता का वो पल सबकी आंखें नम कर देता है। लेकिन ऐसा रील लाइफ में नहीं बल्कि यूपी के भदोही में असल जिंदगी में हुआ है। जब 42 साल बाद एक व्यक्ति अपने परिवार से मिला, तो परिवार वाले अपने आंसू नहीं रोक पाए।
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में औराई थानाक्षेत्र के सहसेपुर गांव निवासी मुरलीधर दुबे पुत्र स्व. सदानंद दुबे 15 साल की उम्र में पिता की डांट की डर से घर छोड़ कर भाग गए थे। उस वक्त 10वीं में फेल होने के बाद पिता की डांट की डर से 42 वर्ष पूर्व घर छोड़कर चले गए थे। घरवालों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला।...
फोटो - http://v.duta.us/uqnK2QAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/ThnS9AAA