[uttar-pradesh] - मेरठ लोकसभा सीट: 2014 में PM मोदी ने इस सीट से किया था चुनावी शंखनाद
मेरठ उत्तर प्रदेश राज्य का एक शहर है, जो राजधानी दिल्ली से करीब 70-72 किलोमीटर दूर है. पिछले दो दशकों से ये सीट भारतीय जनता पार्टी का गढ़ मानी जाती रही है, 2014 के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत यहां से ही की थी. 1857 में स्वाधीनता संग्राम की नींव रखने वाला शहर मेरठ पश्चिमी उत्तर प्रदेश की राजनीति का केंद्र माना जाता है. देश में हुए पहले लोकसभा चुनाव में यहां कांग्रेस का परचम लहराया, लेकिन 1967 में सोशलिस्ट पार्टी ने कांग्रेस को मात दी. 1990 के दौर में देश में चला राम मंदिर आंदोलन का मेरठ में सीधा असर दिखा और इसी के बाद ये सीट भारतीय जनता पार्टी का गढ़ बन गई....
फोटो - http://v.duta.us/xpi4TAAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/kwhBtQAA