[uttar-pradesh] - मोहनलालगंज: किसी के लिए भी 'सुरक्षित' नहीं रही यह लोकसभा सीट
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटी हुई मोहनलालगंज लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित है.लखनऊ के आउटर से जुड़े इलाकों के साथ ही सीतापुर जिले की सिधौली विधानसभा भी उसका हिस्सा है. सबसे दिलचस्प बात यह है कि सुरक्षित सीट होने बाद भी बसपा का परचम यहां एक बार भी नहीं लहराया. 2014 में बीजेपी के कौशल किशोर ने इस सीट से जीस्त दर्ज की. बीजेपी के अलावा सपा और कांग्रेस भी इस सीट से अपने लोगों को संसद भेज चुकी है.
यह सीट इसलिए भी खास है क्योंकि जब भी कोई बड़ा नेता यहां प्रचार करने आता है क ई वह दोनों सीटों की सीमाओं पर ही सभा करता है है, ताकि दोनों सीटों के मतदाताओं को एक साथ साधा जा सके. एक दौर में मोहनलालगंज कांग्रेस का मजबूत किला रहा है, लेकिन वक्त के साथ सपा ने इस सीट पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली थी. हालांकि 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर में बीजेपी यहां से कमल खिलाने में कामयाब हो गई थी. मोहनलालगंज लोकसभा सीट 1962 में वजूद में आई थी. इसके बाद से 14 बार लोकसभा चुनाव हो चुके हैं. इनमें से पांच बार कांग्रेस, 4 बार सपा और तीन बार बीजेपी जीत चुकी है. इसके अलावा एक बार लोक दल और एक बार जनता दल का सांसद भी चुना गया है....
फोटो - http://v.duta.us/BjCHkQAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/iFWTUgAA