[uttar-pradesh] - लोकसभा चुनाव 2019: यूपी में खिलता है कमल, जब पश्चिम से पूरब की ओर चलती है चुनावी बयार
चरण में क्या रखा है? उत्तर प्रदेश जैसे बड़े और विविधताओं से भरे राज्य में कई चरणों में होने वाला चुनाव बहुत अधिक मायने रखता है. उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव होंगे, जो पश्चिमी यूपी से शुरू होकर पूर्वी यूपी में अंत होगा. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमा से लगे निर्वाचन क्षेत्रों में सबसे पहले वोट डाले जाएंगे, वहीं बिहार की सीमा से लगे निर्वाचन क्षेत्रों में मई के मध्य में अंतिम चरण में वोट डाले जाएंगे.
पिछले 15 सालों के चुनावी नतीजों पर नजर डालने से ये बात निकलकर आती है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव के परिणाम (अन्य कारकों के साथ) इस पर भी निर्भर करते हैं कि राज्य में वोट पश्चिम से पूर्व की तरफ डाले जाते हैं या इसके विपरीत....
फोटो - http://v.duta.us/8YVVdQAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/eIqlgwAA