[nainital] - इलाज के दौरान कैदी की मौत
हल्द्वानी। सुशीला तिवारी अस्पताल में तीन दिन से भर्ती विचाराधीन बंदी की उपचार के दौरान मौत हो गई। बंदी मिर्गी रोग के अलावा नशेड़ी भी बताया जा रहा है।
जेल सूत्रों के अनुसार थाना अफजलगढ़ जिला बिजनौर यूपी के गढ़ी मानियावाला निवासी मो. दानिश (24) पुत्र मोबीन को जसपुर की पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था। दस मार्च 2019 को पुलिस ने उसे जेल में दाखिल कराया था। वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया कि यहां जांच कराने पर पता चला कि दानिश मिर्गी रोग से पीड़ित है और नशे का आदी भी था। 16 मार्च को जेल में कैदी की तबियत खराब होने पर बंदीरक्षकों ने उसे एसटीएच में भर्ती कराया। अस्पताल में उपचार के दौरान मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गई। उसकी मां फिरदौस और भाई मोईन को घटना के बारे में जानकारी दी गई है। मेडिकल चौकी पुलिस का कहना है कि दानिश के परिजन समय से नहीं आए। इसी कारण कैदी के शव का पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी के बीच बुधवार को कराया जाएगा।...
फोटो - http://v.duta.us/ontkywAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/XoE_KQAA