[nainital] - जल संस्थान का करोड़ों दबाए बैठे हैं सरकारी विभाग
नैनीताल। वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर जल संस्थान करीब 9.99 करोड़ रुपये की वसूली का लक्ष्य रखा है। इनमें निजी उपभोक्ताओं के साथ ही सरकारी विभाग भी बकायेदार हैं लेकिन विभाग इनमें से महज 5.3 करोड़ रुपये ही वसूल कर पाया है।
कई विभागों की बकायेदारी पांच वर्षों से है। कुल 18 सरकारी विभागों की बकायेदारी करीब 1.84 करोड़ रुपये तक है। इन दिनों जल संस्थान की टीमें घर-घर जाकर उपभोक्ताओं से वसूली में जुटा है। विभाग के ईई संतोष उपाध्याय ने बकायेदारों से पानी बिलों का बकाया भुगतान की अपील की है। कहा कि बकाया भुगतान करने में देरी पर कनेक्शन काट दिया जाएगा।...
फोटो - http://v.duta.us/shXX5gAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Tt3XcwAA