[nainital] - स्कूलों के पुस्तकालयों के लिए 61 लाख का बजट आवंटित
हल्द्वानी। शिक्षा विभाग ने जिले के 818 प्राथमिक, 201 जूनियर हाईस्कूलों कोपुस्तकालयों की किताबें खरीदने के लिए 61 लाख रुपये का बजट आवंटित किया है। प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय को पांच हजार रुपये, जूनियर हाईस्कूल को दस हजार रुपये की राशि दी गई है। स्कूलों को यह बजट 31 मार्च से पहले खर्च कर उसका उपभोग प्रमाणपत्र जिला परियोजना कार्यालय में जमा करना होगा।
सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना अधिकारी एवं डीईओ गोपाल स्वरूप भारद्वाज ने समस्त उप शिक्षा अधिकारियों को बजट आवंटन संबंधी निर्देश जारी किए हैं। कहा है कि एनबीटी एवं एनसीईआरटी की पुस्तकें खरीदवाकर उसके अभिलेख, प्रगति आख्या डीईओ कार्यालय को उपलब्ध करानी होगी। पुस्तकों की सूची एवं वेंडर के नामों की सूची भी मेल से भेजी गई है। किताबें सूची के अनुसार ही खरीदी जाएं।...
फोटो - http://v.duta.us/FBQBngAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/HM-1XQAA