[nainital] - सरकारी स्कूल में छात्र पंजिका में दर्ज होगी मातृभाषा
हल्द्वानी। डीईओ (प्रारंभिक शिक्षा) ने जिले के प्राइमरी, उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए हैं कि छात्र पंजीकरण पंजिका में अनिवार्य रूप से विद्यार्थियों की मातृभाषा दर्ज की जाए। उन्होंने समस्त उप शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजे हैं। इनमें कहा है कि उत्तराखंड में अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री के नये 15 सूत्री कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए शासन स्तर पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि छात्र पंजीकरण पंजिका में हर हाल में विद्यार्थी की मातृभाषा लिखी जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही न की जाए।
छात्र पंजिका में दर्ज होगी विद्यार्थी की मातृभाषा
फोटो - http://v.duta.us/1NNNsQAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/fnpWIAEA