[nainital] - 50 प्रतिशत बिल लेने पर माना जलसंस्थान
नैनीताल। पर्यटन कारोबारियों के पानी का बढ़ा हुआ बिल देने से इनकार के बाद जलसंस्थान आधा बिल लेने पर सहमत हो गया है। मंगलवार को नगर के एक होटल में कारोबारियों के साथ हुई बैठक में इस समझौते पर मुहर लग गई। जलसंस्थान एक अप्रैल से हर हाल में मीटर रीडिंग शुरू कराएगा।
वर्ष 2016 की अपेक्षा अब जलसंस्थान काफी कम मात्रा में पेयजल सप्लाई कर रहा है। इसके बाद भी बिल पूरा भेजा जा रहा है। बीते दिनों होटल एसोसिएशन की ओर से लगाई गई एक आरटीआई में इस बात का खुलासा होने के बाद पर्यटन कारोबारियों ने बिल जमा करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद जलसंस्थान के जीएम बीके मिश्रा, ईई संतोष उपाध्याय और एई दिलीप सिंह बिष्ट ने कारोबारियों के साथ बैठक की। व्यापारियों ने कहा कि इस समय आठ एमएलडी पानी दिया जा रहा है, जबकि वर्ष 2016 में 14 से 16 एमएलडी पानी दिया जा रहा था। पेयजल सप्लाई कम मिलने के बाद भी बिल पूरा लेने का प्रयास किया जा रहा है। काफी देर तक पर्यटन कारोबारी और जलसंस्थान के अधिकारी अपने अपने तर्क देते रहे। जलसंस्थान के अधिकारियों ने बिल जमा करने को कहा, लेकिन कारोबारी नहीं माने। काफी देर तक चली बैठक के बाद जलसंस्थान ने 50 प्रतिशत बिल लेने पर सहमति जता दी। ईई उपाध्याय ने बताया कि बीते तीन महीने का आधा बिल लेने पर सहमति बन गई है। हम एक अप्रैल से मीटर रीडिंग के आधार पर बिल भेजना शुरू कर देंगे। आगामी वर्ष में बिल का सेटलमेंट कर दिया जाएगा। बैठक में होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश साह, मल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन सिंह नेगी, तल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष भुवन लाल साह, हारुल खां पम्मी, आलोक साह, दिग्विजय सिंह आदि थे।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/C1z_JAAA