[chhattisgarh] - ई-टेंडरिंग घोटाला मामले में EOW के हाथ लगे अहम सुराज, अब चिप्स के अधिकारियों से होगी पूछताछ
छत्तीसगढ़ में हुए साढ़े 4 हजार करोड़ के ई-टेंडरिंग घोटाले में आर्थिक अपराध शाखा (EOW) को बड़ी सफलता मिली है. EOW ने फर्जी ई-मेल और आईपी नंबर के साथ सभी डाटा रिकवर कर लिया है. अब EOW के अधिकारी आगे की कार्रवाई शुरू करने वाले हैं. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसायटी (CHiPS) के अधिकारियों को नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है. अधिकारियों से घोटाले के मामले में EOW पूछताछ करेगी. कैग की रिपोर्ट में चिप्स के दफ्तर से हुए 4601 करोड़ के ई-टेंडरिंग घोटाले का खुलासा हुआ था. फिर सूबे में बनी नई भूपेश सरकार ने इस मामले के जांच के आदेश दिए थे. मालूम हो कि ई टेंडरिंग घोटाले की जांच करने सायबर एक्सपर्ट की मदद ली जा रही थी. दिल्ली और हैदराबाद से सायबर एक्सपर्ट को बुलाया गया था. अब तक इस घोटाले में 5 टेराबाइट डाटा जब्त किया गया था. जब्त 5 टेराबाइट डाटा की जांच अब एक्सपर्ट्स कर रहे थे. ईओडब्लयू ने अब टेंडर घोटाले में बाकी का डाटा भी हासिल कर लिया है....
फोटो - http://v.duta.us/uQ0qCwAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/rNoe7wAA