[chhattisgarh] - धमतरी में आदतन चोर की खून से लथपथ मिली लाश, जांच शुरू
छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक के बाद एक हत्या के मामले सामने आ रहे हैं. 29 अप्रेल की रात शहर के मीशन ग्राउंड में एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई. 30 अप्रेल की सुबह सैर पर निकले लोगों ने मैदान में खून से लथपथ लाश पड़ी देखी और पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद धमतरी एएसपी और कोतवाली टीआई सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने मृतक की पहचान दुर्गेश यादव उम्र 25 वर्ष के तौर पर की है, जो कि शहर के पंचवटी कालोनी का रहने वाला था. पुलिस के मुताबिक मृतक आदतन चोर था और चोरी के आरोप में कई बार पुलिस के हत्थे चढ़ चुका था. अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या के पहले किसी के साथ मृतक का विवाद हुआ होगा. आशंका ये भी है कि इस हत्या में एक से ज्यादा लोग शामिल थे. मामले की बारिकी से जांच के लिये फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद भी ली जा रही है. धमतरी के एएसपी केपी चंदेल ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के बाद परिजनो को सौंप दिया है. हर बिन्दु पर जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी....
फोटो - http://v.duta.us/w4oTkAAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/ObXR1gAA