[haryana] - आज बीजेपी में शामिल होंगी डांसिग स्टार सपना चौधरी
हरियाणा की सबसे चर्चित डांसर सपना चौधरी अाज बीजेपी में शामिल होंगी. इस बात की पुष्टि खुद दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष और भोजपुरी फिल्मों के स्टार और गायक मनोज तिवारी ने की है. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के अनुसार पहले से तय कार्यक्रम में कोई फेरबदल नहीं हुआ तो मंगलवार को सपना बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगी. इसके साथ ही यह अटकलें लगाई जाने लगीं हैं कि लोकसभा चुनाव में सपना चौधरी को भारतीय जनता पार्टी कहां से उम्मीदवार बनाती है.
हरियाणा की स्टेज स्टेज परफॉर्मर सपना चौधरी का युवा वर्ग में गजब का क्रेज है. अब वह सिर्फ हरियाणा नहीं बल्कि पूरे हिंदी भाषी राज्यों में एक स्टार का रुतबा हासिल कर चुकी हैं. टीवी शो 'बिग बॉस' से अाम जनता के बीच लोकप्रिय हुईं सपना दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार में भी स्टेज शो करती हैं और लाखों की भीड़ जुटती है. प्रशासन के लिए उनके चाहने वालों को संभालना मुश्किल हो जाता है....
फोटो - http://v.duta.us/YxI_jAAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/I_jPVAAA