[haryana] - पूर्व सांसद सुशील इंदोरा ने किया अभय चौटाला का समर्थन, एडीपी का इनेलो में हो सकता है विलय
सिरसा से दो बार रह चुके पूर्व सांसद सुशील कुमार इंदोरा ने आज इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला की मौजूदगी में लोकसभा चुनावों में इनेलो उम्मीदवारों समर्थन करने का ऐलान किया. इंदोरा ने "अपनी डेमोक्रेटिव पार्टी " के जल्द इनेलो में विलय के संकेत भी दिए.
गौरतलब है कि डॉ. इंदोरा दो बार इनेलो से सांसद रह चुके हैं. पहले उन्होंने कुमारी शैलजा को और 1999 में ओमप्रकाश केहरवाला को हराकर लोक सभा में पहुंचे थे. 2005 में इनेलो से पार्टी टिकट न मिलने से चुनाव के कुछ समय बाद वे इनेलो छोड़ गए थे. इसके बाद इंदोरा कांग्रेस व हजकां में भी शामिल हुए. उसके बाद उन्होंने अपनी एक अलग पार्टी अपनी डेमोक्रेटिक पार्टी बनाई थी....
फोटो - http://v.duta.us/y9vYdAAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/WwYEIgAA