[sagar] - ये है अफसरों के आने का टाइम, परेशान किसान-हम्मालों ने ऐसे किया प्रदर्शन
12 के बाद पहुंच रहे अफसर, फिर लगती है डाक, हक को लेकर हम्मालों ने भी शुरू की हड़ताल
राहतगढ़. शासन द्वारा कृषकों की फसल के उचित दाम देने के लिए कृषि उपज मंडी समिति के माध्यम से फसलों की खरीदी की जाती है। जिसके लिए विधिवत डाक करने के बाद व्यापारियों द्वारा खरीदा जाता है। लेकिन स्थानीय कृषि उपज मंडी समिति में समय सीमा में डाक ना होने से किसान परेशान हो रहे हैं।
जानकारी के अनुसार कृषि मंडी के अधिकारी व कुछ कर्मचारी निर्धारित कार्यालीन समय पर नहीं पहुंचते और दोपहर 12 बजे कार्यालय आते हैं और उसके बाद ही दोपहर से डाक नीलामी प्रारंभ कराई जाती है। दूरदराज क्षेत्र से आने वाले किसान सुबह से ही मंडी प्रांगण में आ जाते हैं लेकिन मंडी कर्मचारियों के समय पर डाक न कराए जाने से वह इस भीषण गर्मी में यहां वहां भटकते रहते हैं। किसानों का कहना है कि कृषि उपज मंडी में पर्याप्त सुविधाओं का अभाव है तथा शासन के निर्देशन में दी जाने वाली भोजन व्यवस्था भी यहां दिखाई नहीं देती।...
फोटो - http://v.duta.us/I9fzZAAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/iYFrwgAA