[sagar] - साढ़े तीन साल पहले अस्तित्व में आई नगर सरकार वसूल रही 5 साल का टैक्स
सागर. नगर पालिका मकरोनिया की सरकार अपनी आय बढ़ाने के लिए क्षेत्र के लोगों पर अतिरिक्त टैक्स का बोझ डाल रही है। चुनाव के बाद सितंबर 2015 में नपा का गठन हुआ था या यूं कहें कि करीब साढ़े तीन साल पहले नपा सरकार अस्तित्व में आई थी और मकरोनिया वासियों के लिए मिनी स्मार्ट सिटी बनाने का सपना दिखाया था। जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण क्षेत्र में सड़क-नालियों के अलावा कुछ खास विकास तो नहीं कर पाए, लेकिन अब यही नपा सरकार क्षेत्र वासियों से पांच साल का टैक्स वसूल कर अपनी आमदनी बढ़ाने में जुट गई है। एेसा नहीं है कि लोगों ने इस बात का विरोध नहीं किया, लेकिन उनकी बात ही नहीं सुनी जा रही है। हैरत की बात तो यह है कि स्थानीय जनप्रनिधि भी उन लोगों की बात नहीं सुन रहे हैं, जिन्होंने उनको चुनाव में जिताकर नपा तक पहुंचाया है।...
फोटो - http://v.duta.us/PXhCeAAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/q2ikIAAA