अब सीधे एंबुलेंस सेवा का फीडबैक दे रहे मरीज और तीमारदार
अब एंबुलेंस सेवा में हो रही लापरवाही पर अंकुश लगाने व मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के मकसद से सरकार ने नई व्यवस्थाएं लागू कर दी हैं। एंबुलेंस समय पर पहुंची या नहीं, इसका सत्यापन मरीजों और तीमारदारों से कराया जा रहा है। अब सीधे मरीजों और तीमारदारों से एंबुलेंस सेवा का फीडबैक लिया जा रहा है। कोई भी लापरवाही होने पर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मरीजों को आसानी से अस्पताल पहुंचाने के लिए सरकार ने 108 व 102 एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध कराई थी। लेकिन कुछ दिन व्यवस्था दुरुस्त चलने के बाद इसमें भी लापरवाही होने लगी। जिले में मरीजों की सुविधा के लिए 102 की 21 एंबुलेंस, 108 की 22 एंबुलेंस लगाई गई हैं।...
फोटो - http://v.duta.us/07RPHAAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/yW8bmQAA