एसडीएम के आदेश पर भी पुलिस नहीं खुलवा सकी नाली
एसडीएम के आदेश पर पुलिस गांव की नाली खाली कराने पहुंची, लेकिन दबंग के आगे उसकी एक न चली। लेखपाल के नहीं होने की बात कह कर पुलिस वापस चली आई।
जहानगंज क्षेत्र के गांव बेहटा निवासी दबंग ने गांव की नाली ईंट व मिट्टी आदि डालकर बंद कर दी। इसकी शिकायत गांव के उमेश चंद्र, श्याम सिंह, राधारमण शुक्ला, कुलदीप कुमार, श्यामेश्वर सिंह आदि ने थाना पुलिस से पिछले दिनों की की थी। तब पुलिस जांच के लिए मौके पर गई।
आरोपी को समझाने के बाद भी वह नाली खोलने का तैयार नहीं हुआ। उसने कहा कि यहां कोई रास्ता नहीं है बल्कि उसकी जगह है। इस पर ग्रामीणों ने मामले की शिकायत एसडीएम सदर से की। उन्होंने एसओ से मामले की आख्या मांगी। साथ ही कहा कि यदि नाली बंद है तो इसे खुलवाया जाए।...
फोटो - http://v.duta.us/eCq-0QAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/SHdCAQAA