चोरी व छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम देने का आरोपी गिरफ्तार
निवाई. दत्तवास थानान्तर्गत गांव रामनगर धतूरी में चोरी व छेड़छाड़ की वारदात (Theft and tampering incident) को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।
पुलिस (police) ने बताया कि एक जुलाई को कन्हैयालाल पुत्र श्रवणलाल प्रजापत निवासी रामगगर धतूरी ने रिपोर्ट दी थी कि 27 जून की रात्रि को बैरवा ढाणी में शंकर बैरवा के मकान में आरोपी चोर ने सोती हुई बच्ची के कपड़े काट दिये और मोबाइल चुराकर (Mobile theft) ले गया और 13200 रुपए चुराकर फरार हो गया ।
आरोपी की तलाश के दौरान चोरी गए मोबाइल की कॉल डिटेल (Call detai) l के आधार तलाश शुरु की गई । पुलिस ने बताया कि थाना रामगढ़ पचवारा जिला दौसा में एक मामले में गिरफ्तार रिंकु नाथ उर्फ राकेश पुत्र गोपाल जोगी निवासी बोरखेडा थाना बौली जिला सवाई माधोपुर ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया हैं। इस पर पर 12 जुलाई को पोक्सो कोर्ट टोंक से मुल्जिम रिंकू को प्रोडक्शन वारंट पर लेंकर जिला कारागृह दौसा से गिरफ्तार किया गया है।...
फोटो - http://v.duta.us/ocGs0QAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/OdBxGAAA