ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत
थाना क्षेत्र के कैंटहा गांव निवासी सुदामा की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। वह शनिवार दोपहर को घर से अपने दोस्त के साथ निकले थे। उसके बाद वापस घर नहीं पहुंचे। रविवार सुबह कानपुर की ओर जा रही पैसेंजर ट्रेन के गार्ड ने खुदागंज रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर को ट्रैक के बीच शव पड़े होने की सूचना दी।
गांव कैटहा निवासी सुदामा (60) पुत्र मथुरा प्रसाद मजदूरी करते थे। उनके विवाहित पुत्र संजय, धर्मेंद्र, व एक अविवाहित पुत्र दिल्ली में रहकर काम करते हैं। घर पर पत्नी श्याम कुमारी व पुत्री उपासना (14) रहती हैं। सुदामा को शनिवार दोपहर करीब एक बजे कमालगंज निवासी उनका मित्र घर से बुला ले गया।...
फोटो - http://v.duta.us/HG8FPAAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/DeGjRwAA