बूढा-बाबा मेले में गंगा जमुनी मुशायरे व कवि सम्मेलन का आयोजन
सरधना। कस्बे के ऐतिहासिक मेला बूढ़ा बाबा में वर्षो से हो रहे गंगा-जमुनी मुशायरा एवं कवि सम्मेलन की परंपरा शनिवार को टूट गई। सम्मेलन में मंच से राजनीति किए जाने का आरोप लगाते हुए संगीत सोम सेना सामने आ गई। इससे उत्पन्न तनाव के चलते प्रशासन ने देर शाम कार्यक्रम स्थगित कर दिया।वहीं, कार्यक्रम रोके जाने के विरोध में मेला समिति के कुछ सदस्यों ने चेयरपर्सन को संयुक्त त्यागपत्र सौंप दिया।
मेला आयोजन समिति द्वारा सपा नेता अतुल प्रधान को मुख्य अतिथि बनाया गया। वहीं, संगीत सोम सेना के प्रदेश अध्यक्ष सचिन खटीक ने गत वर्षों में हुए कार्यक्रम के दौरान मंच से राजनीति करने का आरोप लगाते हुए सबक सिखाने की चेतावनी दी। उन्होंने कुछ असामाजिक तत्वों का हवाला देते हुए एसडीएम को पत्र सौंपा। उधर, कुछ मेला समिति के सभासद सदस्यों ने मेले की शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एसडीएम से कार्यक्रम स्थगित कराने का आग्रह किया। वहीं, दूसरे पक्ष के सभासदों ने मेला कार्यक्रम समिति से खुद को अलग करते हुए पालिका चेयरपर्सन शबीला अंसारी को त्यागपत्र सौंप दिया। इस पर पालिका के कार्यवाहक ईओ व एसडीएम अमित कुमार ने हालात की गंभीरता को देखते हुए गंगा जमुनी मुशायरा व कवि सम्मेलन स्थगित करने की घोषणा कर दी। इसके मद्देनजर मेले में पुलिस और पीएसी तैनात कर दी है।...
फोटो - http://v.duta.us/hzkPqgAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/XfNCewEA