बेसिक शिक्षा विभाग में चार और मिले फर्जी शिक्षक
बदायूं। फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी कर रहे चार और फर्जी शिक्षक पकड़ में आए हैं। बताया जाता है कि इन शिक्षकों की पत्रावलियां दबाकर रख दी गईं थीं, लेकिन जांच में ये पकड़ी गईं। इस पर बीएसए ने बीईओ का जवाब तलब करते हुए इन चारों को भी नोटिस भेज दिया है। इस तरह अब फर्जी डिग्री पर नौकरी हासिल करने वाले शिक्षकों की संख्या 40 हो गई है। इनमें से 11 को बर्खास्त किया जा चुका है, जबकि 24 को शनिवार को नोटिस जारी किया गया था। एक शिक्षक पिछले साल नौकरी छोड़कर चला गया था।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/UclxlQAA