यूपी: देहरादून के समीप खाई में गिरी कार, सहारनपुर-मुजफ्फरनगर के पांच युवकों की दर्दनाक मौत
देहरादून में कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर चामड़ खील के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिससे कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे में मारे गए पांचों मृतक यूपी के सहारनपुर व मुजफ्फरनगर निवासी हैं। हादसे से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
जानकारी के अनुसार सहारनपुर जनपद के वीरेंद्र सिंह निवासी अमर दीप कालोनी, दीपक तोमर नानकपुरम, गौरव त्यागी निवासी गोविंदपुरम, सन्नी निवासी गोपालनगर व मुजफ्फरनगर के दो अन्य युवकों की मौत हुई है।
टना देर रात करीब एक बजे की बताई जा रही है। सुबह सड़क से गुजर रहे दो बाइक सवार लोगों ने खाई में एक कार को गिरा देखा। जिसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के साथ ही कालसी थाना पुलिस को दी।
फोटो - http://v.duta.us/GTWbjAAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/WI4TCQAA