यूपी: मस्जिद में बच्चों को पढ़ाकर लौट रहे इमाम से मारपीट, दाढ़ी नोंची, जय श्री राम कहने का बनाया दबाव
उत्तर प्रदेश के बागपत में सरधना की एक मस्जिद से बच्चों को पढ़ाकर अपने घर लौट रहे बाइक सवार इमाम से कुछ युवकों ने सरेराह बदसलूकी कर दी। दबंगों ने इमाम के साथ मारपीट कर दाढ़ी नोंच ली और इमाम के सिर से टोपी उतारकर नीचे फेंक दी। साथ ही इमाम से जबरन जय श्रीराम कहने का भी दबाव बनाया गया।
जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर के जौला निवासी इमाम इमलाकुर्ररहमान मेरठ के सरधना की एक मस्जिद में बच्चों को तालीम देते हैं। रविवार को भी वह बच्चों को पढ़ाकर बाइक से अपने गांव जौला थाना बुढ़ाना क्षेत्र में लौट रहे थे। यहां मेरठ करनाल मार्ग पर उन्हें कुछ दबंग युवकों ने रोक लिया।...
फोटो - http://v.duta.us/LQR2jAAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/VNgxAwAA