राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामे से निपटाए आपसी विवाद, 280 प्रकरणों का किया निस्तारण
|
Tonknews
देवली. स्थानीय न्यायालय (Court) में शनिवार को न्यायिक मजिस्टे्रट (Judicial magistrate) अमरसिंह खारडिय़ा की मौजूदगी में द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत (National Lok Adalat) का आयोजन हुआ। इसमें विभिन्न लम्बित प्रकरणों का राजीनामे से निस्तारण किया गया। इस दौरान राजीनामे योग्य प्रकरण व विवाद पूर्व श्रेणी के प्रकरणों को पक्षकारों के बीच राजीनामे से निपटाया गया।
इससे पहले न्यायिक मजिस्टे्रट, न्यायालय कर्मचारियों व अभिभाषकों ने न्यायालय परिसर में पौधारोपण किया। उन्होंने 41 विभिन्न किस्म के पौधे लगाए। यहां अभिभाषक बंशीलाल कलवार, वीरेन्द्र जैन, बद्रीप्रसाद विजय, बाबूलाल, रमेश शर्मा, कमलेश वैष्णव, पारस जैन व न्यायालय कर्मचारी यासीन अली, संजय जैन, हरीश जैन उपस्थित थे।...
फोटो - http://v.duta.us/VbM0GAAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/xyrezwAA