वेतन के इंतजार में गुजर गया आधा साल, कर्मचारी भुगत रहे आर्थिक तंगी
देवली. राजकीय अस्पताल देवली के दर्जनभर कर्मचारियों के लिए नया वर्ष 2019 बेहद खराब साबित हुआ है, जिन्हें जून माह गुजर जाने के बावजूद आज तक वेतन नहीं मिला है। लिहाजा इन कर्मचारियों के समक्ष 6 माह से आर्थिक संकट खड़ा है।
अलबत्ता रोजमर्रा के कामों के लिए भी कर्मचारियों को पैसों के लिए मोहताज होना पड़ रहा है। उधर, जानकारी होने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग अपने कर्मचारियों की इस पीड़ा का कोई समाधान नहीं कर पा रहा है। दरअसल यह स्थिति नए वर्ष जनवरी माह से बनी हुई है।
वेतन से वंचित कर्मचारियों ने बताया कि स्थानीय अस्पताल के मद संख्या 789 में करीब दर्जनभर नर्सिंगकर्मी व दो चिकित्सक शामिल है, जिन्हें हर माह इसी मद से वेतन मिलता है। लेकिन विभागीय उदासीनता व लापरवाही के चलते उन्हें पिछले 6 माह से वेतन नहीं मिला है।...
फोटो - http://v.duta.us/A9kjRwAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/NVVebgAA